मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

'रहें ना रहें हम महका करेंगे', सुचित्रा सेन

 *''रहें ना रहें हम महका करेंगे',

'

तेरे बिना जिंदगी से

कोई', 'छुप गया कोई रे',

 'रहते थे कभी जिनके दिल में हम',

 'तुम आ गए हो'................. यह तमाम गीत आज भी याद किए जाते हैं पर जिसके अभिनय ने इन गीतों में जान डाल दी वो अभिनेत्री सुचित्रा सेन थीं. लिए

सुचित्रा सेन ने बड़ी सादगी के साथ इस फिल्म में अभिनय किया था. केवल ‘ममता’ फिल्म ही नहीं बल्कि वो जिस किसी फिल्म में अभिनय करती थीं उस किरदार को निभाने में जी जान लगा देती थीं.


*आज सुचित्रा सेन हमारे बीच नहीं रहीं पर आज भी उनकी सादगी, कला, और अंदाज उनके चाहने वालों को याद है. पारम्परिक मूल्यों को मानने वाले शिक्षक करुनामोय दासगुप्ता की बेटी अभिनेत्री सुचित्रा सेन सादगी में विश्वास रखती थीं. मात्र 16 वर्ष की उम्र में साल 1947 में सुचित्रा सेन का विवाह दिबानाथ सेन से हुआ. सुचित्रा सेन ने `दीप ज्वेले जाई` और `उत्तर फाल्गुनी` जैसी मशहूर बांग्ला फिल्में कीं और हिंदी फिल्मों में `देवदास`, `बंबई का बाबू`, `ममता` तथा `आंधी` जैसी बेहतरीन फिल्में हिन्दी सिनेमा को दीं. साल 1972 में सुचित्रा सेन को पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया. सुचित्रा सेन फिल्मी दुनिया में मुकाम हासिल कर रही थीं पर साल 1978 के बाद उन्होंने गुमनामी को अपना साथी बना लिया.😢😭🙏🏻😘😘😘 आज मैं उनको सम्मान प्यार और श्रद्धांजलि देता हूं 🙏🏻 सच्ची मोहब्बत कहां मरती है कभी बस नाम फकत वो मेरे साथ रहती हैं 🙏🏻❤️❤️❤️


*#𝑲𝒊𝒏𝒈𝒐𝒇𝒆𝒓𝒂𝒗𝒂𝒓𝒖𝒏


The Love between us is never forgotten ❤️❤️❤️🙏🏻

Mamta.. aandhi❤️❤️

#SuchitraSen #love 

#Iamvarun 

#kingoferavarun 


🙏🏻🙏🏻

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें