...... राजकपूर जिस शख्स से एक बार मिल लेते थे उन्हें भूलते नहीं थे एक ऐसा ही किस्सा मास्टर निसार का भी है ......आज की पीढ़ी 'मास्टर निसार 'के नाम से भले अनजान हो लेकिन 30 के दशक में मास्टर निसार लोगों के पसंदीदा स्टार थे लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे। राजकपूर ने न केवल मास्टर निसार को अपनी फिल्म में काम दिया बल्कि उनकी आर्थिक मदद भी की एक रोज अचानक जब निसार राजकपूर के सामने बड़ी दयनीय हालत में काम मांगने आये तो राजकपूर ने अपनी कम्प्लीट हो चुकी फिल्म ''बूट पोलिश ''में एक पूरा गाना ही उनको समर्पित कर दिया भले ही इसके लिए उन्हें फिल्म ''बूट पोलिश ' की शूटिंग दुबारा करनी पड़ी थी ..... https://suhaniyadain2020.blogspot.com/2018/04/blog-post_27.html?fbclid=IwAR0s2KgE4WfM72mUqKwXklCjZ3sXfsB9sLj0J6R7trAtqiuQPgwcccPDRoc ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
पवन मेहरा
#ब्लॉग_सुहानी_यादें_बीते_सुनहरे_दौर_की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें