इफ्तिखार साहेब ने लगभग 300 हिंदी फिल्मो में चरित्र भूमिकाये निभाई उनका असली नाम 'सैयदना इफ्तिखार अहमद शरीफ 'था ...अक्सर पुलिसमैन की भूमिका में नजर आने वाले 'इफ्तिखार 'एक गायक और बेहतरीन पेन्टर भी थे कलकत्ते में उनके कई गैरफिल्मी गीत रेकॉर्ड हुए थे लेकिन अफसोस की बात यह है कि अंत तक उनके पास उनके गाया हुआ एक भी रेकॉर्ड नहीं रहा उन्होंने अपने चाहने वालों से अनुरोध करते रहे कि यदि किसी के पास भी यदि उनका गाया रेकॉर्ड हो तो उन्हें भेंट कर दें ....अफ़सोस ऐसा हुआ नहीं ...... और वो इस आखरी हसरत को लिए हुए ही दुनिया से रुखसत हो गए ...
महबूब की मेहंदी का 'नवाब सफ़दरजंग' ,झील के उस पार के 'दीवानजी' ,निकाह का 'जुम्मन चाचा' ,ज़ख़्मी के जज 'अशोक गांगुली' ,हमराज़ के' एडवोकेट जगमोहन कुमार ',नूरी के 'गुलाम नबी 'डॉन का 'डी.एस.पी डिसिल्वा' ,और दिवार का 'मुल्खराज़ डावर' हिंदी सिनेमा के दर्शको के जेहन में हमेशा अमर रहेगा........
🌷🌷 आज इफ्तिखार साहेब का 101 वा जन्मदिवस है 🌷🌷
...................................................................
Sayedna Iftekhar Ahmed Sharif
22 feb 1920
....................................................................
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
पवन मेहरा
#ब्लॉग_सुहानी_यादें_बीते_सुनहरे_दौर_की ✍️
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें