हलाकू 1956
निर्माता- प्रेम नारायण अरोरा, डी डी कश्यप
निर्देशक- डी डी कश्यप
गीत- हसरत जयपुरी , शैलेन्द्र
संगीत- शंकर, जयकिशन
कलाकार- मीना कुमारी, प्राण, अजित खान, वीणा, शम्मी, मीनू मुमताज, राज मेहरा, हेलेन
मंगोल राजा चंगेज खान के पोते हलागू खान से जुड़ी कहानी को लेकर ये फिल्म बनाई गई.. हलागू खान की भूमिका में प्राण नजर आए..प्राण की बेहतरीन अदाकारी वाली फिल्मों में से यह एक..इस फिल्म का संगीत बहोत लोकप्रिय रहा..इस फिल्म का हर एक गीत खूबसूरत है और उसे लता मंगेशकर की आवाज से सजाया गया है...
१)आजा के इंतजार में जाने को है बहार भी- -शैलेंद्र -
-लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी
२)बोल मेरे मालिक तेरा क्या यही है इन्साफ -हसरत जयपुरी
-लता मंगेशकर
३)ओ सुनता जा दिल का नग़मा-हसरत जयपुरी-
-लता मंगेशकर
४)ये चांद ये सितारे ये साथ तेरा मेरा, शैलेंद्र,
-लता मंगेशकर
५)उसे मिल गयी नई जिन्दगी- हसरत जयपुरी-
-लता मंगेशकर
६)अजी चले आओ तुम्हे आंखों ने दिल में बुलाया- शैलेंद्र -
लता मंगेशकर, आशा भोसले
७)दिल का ना करना ऐतबार कोई -शैलेंद्र
-लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी
८)तेरी दुनिया से जाते हैं छूपाये दिल में ग़म अपना - शैलेंद्र
-लता मंगेशकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें