बुधवार, 7 अप्रैल 2021

एक नहीं अनेक कहानियाँ

अभिनेत्री नर्गिस के जन्म दिवस पर विशेष ......💐💐💐


1 जून 1929


आज 1 जून को मशहूर अभिनेत्री नरगिस का जन्मदिन है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को शुरूआती दौर में जिन अभिनेत्रियों ने एक अलग पहचान दी उनमें एक नाम उस दौर की खूबसूरत अभिनेत्री नरगिस का भी शामिल है। नरगिस ने अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया था और वे पहली अभिनेत्री थीं जिन्हें राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया गया था और पद्मश्री पुरस्कार दिया गया था। आइये जानते हैं इस कमाल की अभिनेत्री के बारे में एक दिलचस्प किस्सा जब उन पर विदेश में अनजाने में चोरी का इल्ज़ाम लगा और उन्होंने कैसे चतुराई से इस मुसीबत से पीछा छुड़ाया ....

2

अभिनेता 'राधाकिशन ' के जन्मदिवस पर विशेष ..🌹🌹🌹


........................................................................


अभिनेता राधाकिशन ने फिल्म तलाक (1958 ) में राजेंदर कुमार के ससुर मूल चंद छब्बे का कॉमिक रोल किया था ये एक ऐसा किरदार था वो अपनी बेटी (कामिनी कदम ) के जीवन में ही जहर घोल देता है राधाकिशन ने फिल्म तलाक में उत्कृष्ट अभिनय किया दर्शक उन्हें परदे पर एक मिनट के लिए भी मिस नहीं करता मूल चंद छब्बे का ये रोल पंडित मुखराम शर्मा ने राधाकिशन को ही ध्यान में रख कर विशेष रूप से लिखा था और राधाकिशन ने भी .हमेशा की तरह मुखराम शर्मा को निराश नहीं किया .....


दिल्ली में 13 जून 1915 को जन्मे राधाकिशन अपने खास अंदाज़ में विलेन के रोल में हास परिहास को शामिल कर देते थे जिससे दर्शको के दिलो में वो खलनायक होकर भी के नायक बन जाते थे और इसमें उनकी संवाद आदायगी और नाक से' राम राम ' बोलने की अदा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती थी...... व्ही शांताराम की फिल्म पडोसी (1941 ) से अभिनय यात्रा शुरू करने वाले राधाकिशन के कई फिल्मो में विशेष अंदाज़ में बोले गए तकिया कलाम हिट हुए आज हम उनके जन्मदिवस पर उनकी शानदार फिल्म तलाक (1958) के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है ....कुछ लोगो का मानना है राधाकिशन ने आमहत्या की थी लेकिन मुझे सन्दर्भ में जानकारी नहीं है अगर आप को जानकारी है तो शेयर करे....


............3

............


'नेशनल डॉक्टर दिवस ' (1 जुलाई ) पर विशेष लेख ....👩‍🔬👨‍🔬💊💉🎛


भारत में 'नेशनल डॉक्टर दिवस ' पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय को सम्मानित करने के लिए पूरे भारत में 1 जुलाई को मनाया जाता है। डॉ बिधान चंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को हुआ था और 1962 में इसी तारीख को उनकी मृत्यु हुई थी ......ये वाकया उस वक्त का है जब दादा मुनि अशोक कुमार की पत्नी शोभा देवी का इलाज डॉ बिधान चंद्र रॉय ने किया लेकिन अशोक कुमार उन्हें पहचान ही नहीं पाए .....


...............................4



प्रख्यात फिल्म निर्माता निर्देशक' महबूब  खान ' के जन्म दिवस ( 9 सितम्बर 1906 ) पर विशेष ..🌷🌷🌷


हिन्दी सिनेमा के महान फिल्म मेकर महबूब खान को लोग सदियों तक याद रखेंगे। उन्होंने कभी फिल्म निर्माण की कला में प्रशिक्षण नहीं लिया और न ही कभी ऐसी कोई शिक्षा ग्रहण की। वह इतने पढ़े-लिखे भी नहीं थे कि अंग्रेजी में बात कर सकें। उन्होंने साधारण वस्तुएं बेचने का काम भी किया। उन्होंने कई स्टूडियो में फालतू सी नौकरी भी की, लेकिन सिनेमा के प्रति अपने लगाव के कारण ही वह अंतत: महान फिल्म निर्माता बने।


महबूब खान में गजब का आत्मविश्वास था जो किसी बंधन को नहीं मानता था। उन्होंने वह कर दिखाया जो कई विशेषज्ञ भी नहीं कर सके। एक ऐसा की किस्सा है जब उन्होंने अपने काम के जूनून और उसूलो के प्रति समझौता नही करने कारण बलात्कार जैसे गंभीर विषय पर बनी   अपनी महत्वकांक्षी बोल्ड फिल्म ''अमर '' से उस समय की दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी को बाहर का रास्ता दिखा दिया .....


............................................................5



✒'सुनील दत्त 'का नाम फिल्म इंडस्ट्रीज़ में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है वो जितने अच्छे अभिनेता थे उतने ही बेहतर इंसान भी थे.... वो विरले ऐसे अभिनेता है जो राजनीति के कीचड़ में रहते हुए भी हमेशा कमल की तरह खिले रहे उन पर कभी कोई दाग नहीं लगा.... अपने से बड़े कलाकारों को सुनील दत्त कैसे सम्मान देते थे इस बात का पता फिल्म 'ज्वाला' की इस घटना से लगता है कैसे सुनील दत्त ने इस फिल्म 'ज्वाला' की नयिका मधुबाला के मरने के बाद भी उचित सम्मान दिया


ऐसे सिर्फ सुनील दत्त साहेब ही कर सकते थे ..


अभिनेता सुनील दत्त साहेब के जन्म दिवस 6 जून पर विशेष...

.........................


[https://suhaniyadain2020.blogspot.com/2018/01/blog-post_9.html](https://suhaniyadain2020.blogspot.com/2018/01/blog-post_9.html)


पवन मेहरा ✒

[#ब्लॉग_सुहानी_यादें_बीते_सुनहरे_दौर_की](https://www.facebook.com/hashtag/%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%89%E0%A4%97_%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80_%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%82_%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A5%87_%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A5%87_%E0%A4%A6%E0%A5%8C%E0%A4%B0_%E0%A4%95%E0%A5%80?__eep__=6&source=feed_text&epa=HASHTAG&__xts__%5B0%5D=68.ARCu5U37zSilpWgPg8_BuudCX_NcMHh-rXJtccyf8wZ-5R_DDzVgKSRWINWZD4CGq4d_GGg4njS4WgRg-sGsIYIlBtIEW9ZKQI3Kt-N7rPus_AOMro493Ji9PUUfXE9zU8GtOb5VIvWeSKUwwch-VNkPI4LoOzvrH6mYJxS2bW3-OWh6LorGNKCNddCf7MOT6MZLHu2I4OUFKZR0Stb_4AouUyFwA1xPTREYWSqdDI-oZiDd4TTQN2j_K108mjl7fj2mJqdAVTeZUGjq9lO-RwWEExeeSl_sXK4r0hLSmiaqRe8nHqqdaGpxOrROJWHCOnI&__tn__=%2ANK-R-R)


#ब्लॉग_सुहानी_यादें_बीते_सुनहरे_दौर_की


🎂 🎈🎊🎉 Happy Birthday Sadhana Jee 🎂 🎈🎊🎉

......................................................................................

.(...मनोज / साधना  वो कौन थी ✌️👌🙏)


ना जाने इन तेज हवाओं का मेरी जिंदगी से क्या वास्ता है ? .... आज की रात तो खेर कहानियों की रात है जो कहानियों में ही कट जाएगी ....एक रात ऐसी ही तूफानी हवा चल रही थी ....जैसे बहुत सी अनदेखी रूहे मिलकर चिल्ला रही हौ .... पेड़ों के साए भूतों की तरह नाच रहे थे कि अचानक हवा का एक तेज़ झोंका आया .....खिडकी का पर्दा उड़ा... यहाँ रखा गिलास गिर के चकनाचूर हो गया...उस वक्त मुझे टेलीफ़ोन आया एक बीमार को देखने जाना है ....में जल्दी से बिमार को देखने एक वीरान बंगले मे पहुंचा ....वो एक खूबसूरत लडकी थी जो मेरे पहुंचने से पहले ही मर चुकी थी ......वहां से वापस लौट रहा था तो पता चला कि बरसों से इस बंगले में कोई नहीं रहता ....डॉक्टर आते रहते हैं और वो लड़की मरती रहती है .... सन्ध्या जानती हो उस लड़की की शक्ल.....तुम ....यहां कैसे ?

..में पूछता हूँ ..कौन हो तुम ?...


*****************************************************

हिंदी फिल्मों की सबसे शानदार थ्रिलर फिल्म स्टोरी

मनोज कुमार ,साधना - 'वो कौन थी- 1964'

*****************************************************

.......................................

Sadhana Shivdasani

Born: 2- September- 1941

........................................


पवन मेहरा

[#ब्लॉग_सुहानी_यादें_बीते_सुनहरे_दौर_की](https://www.facebook.com/hashtag/%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%89%E0%A4%97_%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80_%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%82_%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%A4%E0%A5%87_%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A5%87_%E0%A4%A6%E0%A5%8C%E0%A4%B0_%E0%A4%95%E0%A5%80?__eep__=6&source=feed_text&epa=HASHTAG&__xts__[0]=68.ARDmwo3WfZRIdiPo-4ZGQmsJc1sGM0nyyD5kac7AOt-BmNwss_lVnqWj_MWafV7ppH1-nrkJyrhtgwhAZS1-RA7SPBnCE7IJsiouI6Zel3CsoAM6m3r3vr11Oyn0jET7QDDM9ADCjX-jPhofJr_zpYy9tzph09B0XbG_v9Tn1LiVs2VZX1byVEGM65U_VyRU9soTJqDwNVnKBWfw5nDxigmhqjlOc2cliMuQwYeIEt_WNggJm_SCLCPI0HQ0kdYWInWAKNP3BSp2FsqCSXJCNRwkqqG0m95gAVK2s9V1B4cf9An5orcO6-LuJLkSDAvESZESRk9oj7Dy-Os7cEVyjk8&__tn__=*NK-R) ✍️


[https://suhaniyadain2020.blogspot.com/2017/12/1964.html](https://suhaniyadain2020.blogspot.com/2017/12/1964.html)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें