बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा ग्लैमरस,हसीन वेम्प,खलनायिका शशिकला जी का आज 4 अप्रैल को दुपहर में 88 वर्ष की आयु मर निधन हो गया,विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित है।
उनके फिल्मी जीवन से जुड़ी संक्षिप्त जानकारी संकलन से, निम्न अनुसार दी गयी है...
*संकलनकर्ता-संतोष कुमार मस्के*
*शशिकला जी का जन्म दिन 4 अगस्त 1933 है*
*जन्म नाम-शशिकला जावलकर(भावसार-नामदेव)*
*पहली फ़िल्म-करोड़पति (1936 बाल कलाकार)*
*पहली फ़िल्म-1952 में जीनत में कव्वाली सिन में*
*पहली फ़िल्म-सुजाता जिससे पहचान मिली*
*पहला फिल्मफेयर अवार्ड-आरती*
*दूसरा फिल्मफेयर अवार्ड-गुमराह*
*शादी-पति ओम प्रकाश सहगल (के एल सहगल परिवार)*
*प्रमुख फिल्में-सुजाता,आरती,गुमराह,अनपढ़,फूल और पत्थर, वक्त,खूबसूरत,तीन बहुरानिया, तीन बस्ती चार रास्ता*
*पद्मश्री अवार्ड से नवाज़ी गई*
*सबसे खूबसूरत खलनायिका-पहचान*
*फिल्मी नग़मे-प्रमुख*
1)-आगे भी जाने न तो पीछे भी जाने न तो
2)-शीशे से पी या पैमाने से पी,या मेरी आँखों के मैखाने से पी,तू पी दीवाने तू पी
3)-तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार
4)-दिल जो न कह सका,वही राजे दिल कहने की रात आई
5)-कंकरिया मार के जगाया,कल तू मेरे सपनों में आया
6)-ये शहर बड़ा अलबेला लगा है हसीनों का मेला
7)-नैन तुम्हारे मजेदार ओ जनाबे आली
8)-भीगी भीगी फ़िज़ा, सुन सुन क्या कहे हवा
9)-ऊँचे हिमालय के नीचे
10)-आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैय्या
11)-प्यार मोहब्बत के सिवा ये जिंदगी क्या जिंदगी
12)-ये रास्ते है प्यार के चलना संभल संभल के
*सँकलनसे-संतोष कुमार मस्के*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें