संगीत के क्षेत्र में सर्वोकृष्ठ कार्य हेतु पहले भारत रत्न सम्मान प्राप्त दिवंगत भारत रत्न पँडित रविशंकर जी का एक 7 अप्रैल को जन्मदिन पर शत शत नमन करते हुए उनके संगीत से सजे बॉलीवुड फिल्मों से कुछ सदाबहार नग़मों की सूची पेश है...👏👏
*पंडित रविशंकर जी के संगीत में सदाबहार नग़मे*
*संकलनकर्ता-संतोष कुमार मस्के*
१)-
हाये रे वो दिन क्यों नहीं आये- *लता-अनुराधा*
२)-
कैसे दिन बीते,कैसे बीती रतिया- *लता-अनुराधा*
३)-
जाने कैसे सपनो में खो गयी अँखियाँ,मैं तो हूँ जागी,मेरी सो गयी अँखियाँ- *लता-अनुराधा*
४)-
होरी खेलत नंदलाल,बिरज में होरी खेलत नंदलाल- *रफ़ी-गोदान*
५)-
पिपरा के पतवा,सरीखे डोले मनवा के जियरा में चढ़त हिलोर- *रफ़ी-गोदान*
६)-
मेरो तो गिरधर गोपाल- *वाणी जयराम-मीरा*
७)-
ऐसी मैं तो प्रेम दीवानी- *वाणी जयराम-मीरा*
८)-
श्याम माने चाकर राखो जी- *वाणी जयराम-मीरा*
९)-
जनम लिए ललना के चाँद मोरे- *आशा भोसले-गोदान*
१०)-
करुणा सुनो श्याम मोरी- *वाणी जयराम-मीरा*
११)-
करना फ़कीरी फिर क्या दिल्लगी- *वाणी जयराम-मीरा*
१२)-
माई बादल देख डारी- *वाणी जयराम-मीरा*
१३)-
राणा जी मैं तो गोविंद के गुण गाउँगी- *वाणी जयराम-मीरा*
१४)-
सुन मेरे लाल,यूँ न हो बेहाल- *मन्नाडे-अनुराधा*
१५)-
प्यारे दर्शन दीजो आये तुम किन जियो ना जाये- *वाणी जयराम-मीरा*
१६)-
किया जतन रहत दिन रैन हो रामा- *मुकेश-अनुराधा*
१७)-
चली आज गोरी पियाँ की नगरिया- *लता-गोदान*
१८)-
साँवरे साँवरे काहे करो जोरा जोरी- *लता-अनुराधा*
१९)-
बहुत दिन हुए,समाँ अलबेला- *लता,मन्नाडे व महेंद्र कपूर-अनुराधा*
२०)-
जाने काहे जियाँ मोरा डोले- *लता-गोदान*
२१)-
जो तुम तोड़ो पियाँ मैं नाही तोड़ू रे- *वाणी जयराम-मीरा*
२२)-
बहुत दिन हुए तारों के देश मे- *लता,मन्नाडे व महेंद्र कपूर*
२३)-
ओ बेदर्दी क्यों तड़पाये,जियरा मोरा रिझाए- *गोदान* *गीतादत्त व महेंद्र कपूर*
२४)-
अब ना जबान पर ताले डालो- *धरती के लाल* *शांति मुमताज़*
२५)-
बाला मैं बैरागन हूँगी- *वाणी जयराम- मीरा*
----- *संतोष कुमार मस्के-संकलन से* -----
---------------------///--------------------;
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें