the great show man of the bollywood
🌷🌻🌷🌻🌷🌻
#raaj_kapoor ❣️❣️❣️❣️
______________________
उन दिनों #टीवी ही एकमात्र #मनोरंजन का माध्यम था ।
हर रविवार को एक #सीरीज में फिल्में आती थी ।
#आरकेबैनर की फिल्में प्रति #रविवार को एक आती थी ।
मैंने कभी राज कपूर की कोई फ़िल्म नही देखी थी । न ही उन दिनों मुझे #ब्लैक एंड वाइट #फिल्मों आकर्षण नजर आता था ।
लेकिन #संयोग से जाने #अनजाने वह मुझे देखनी पड़ गई ..
टीवी मेरे सामने था तो देखनी पड़ी ।
#टीवी पर ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्म चल रही थी ।
कभी कभी मैं टीवी की तरफ भी देख लेता था । लेकिन
जैसे ही मैंने देखना शुरू किया तो देखता चला गया ।
सबसे पहले मैंने जो फ़िल्म देखी वह आरके बैनर की #आह
फ़िल्म थी । बहुत पसंद आई , मै #राजकपूर का फैन बन गया । हर हफ्ते आने वाली #राजकपूर की फ़िल्म का बेताबी से इन्तजार करने लगा ।
मैंने क्रमशः #आह_आग_आवारा_श्री_420_अब_दिल्ली #दूर_नहीं_बूट_पोलिस_जिस_देश_मे_गंगा_बहती_है , #संगम_मेरा_नाम_जोकर_बॉबी_प्रेमरोग_सत्यम_शिवम #सुन्दरम_धर्मकर्म_हिना_राम_तेरीगंगा_मैली , आदि फिल्मे जिनमे खास रूप से राजकपूर का निर्देशन रहा सभी देख डाली ।
उनकी फिल्मों के #गीत , #संगीत , #कहानी , #लोकेशन्स , #एक्टिंग , #फोटोग्राफी , व #संदेश का जो #खूबसूरत तरीके से प्रदर्शन किया गया है, वह अविस्मरणीय है , दुर्लभ है , सदा याद किया जाएगा । सभी फिल्मों की कहानियों , घटनाओं प्रसंगों गीतों को इस तरह गढ़ा गया है कि यथार्थ से जुड़ी कहानी सीधी दिल को छू जाती है
#जन्मदिवस_14_दिसंबर_पर_ग्रेट_शोमैन_को_नमन
____ #MUNEESH
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰🌷🌻🌷🌻🌷🌻
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें