रविवार, 4 अप्रैल 2021

भारत की पहली ग्रामोफोन गायिका 'गौहर जान

 भारत की पहली ग्रामोफोन गायिका 'गौहर जान' की पुण्यतिथि  ( 17 जनवरी  1930 ) पर विशेष लेख..... .............................................................................................. 


 1925-40 के बीच हिन्दी फिल्मों की 'रक्कासा गौहरजान ' महत्त्वपूर्ण गायिका रही है गौहर जान दक्षिण एशिया की पहली गायिका थीं जिनके गाने ग्रामाफोन कंपनी ने रिकॉर्ड किए उनकी रिकार्डिंग की एक खास बात ये होती थी की उसे ख़त्म करने से पहले वो कहती थी....   


'माय नेम इज़ गौहर खान '  


 तवायफों की परम्परा में आने वाली गौहर जान 19वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध की सबसे महंगी गायिका थीं जो महफिलें सजाती थीं। उनका दबदबा ऐसा था कि रियासतों और संगीत सभाओं में उन्हें बुलाना प्रतिष्ठा की बात हुआ करता थी इनके बारे में मशहूर था कि सोने की एक सौ एक गिन्नी लेने के बाद ही वह किसी महफिल में गाने के लिये हामी भरती थीं। ....गौहर जान बला की खूबसूरत दिलकश कातिल अदायें ओर सुरीली नशीली आवाज़ की मालकिन थीं उसके दीवानो की फेहरिस्त में राजा ,नवाब नौकरशाह और अंग्रेज़ भी थे उस गौहर जान का महज़ 37 वर्ष की आयु में ही दुनिया से गुमनाम चले जाना हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं है ...आज की पीढ़ी के लिए भले ही 'गौहर जान ' नाम का कोई वजूद न हो पर एक वक्त था उनका नाम बच्चे-बच्चे की जुबान पर मशहूर था.....और महफ़िलो में कद्रदान अपनी सांसे रोककर उसका इंतज़ार करते थे ..


https://suhaniyadain2020.blogspot.com/2019/02/100.html

................................................  

पवन मेहरा 

#ब्लॉग_सुहानी_यादें_बीते_सुनहरे_दौर_की ✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें