रविवार, 7 अगस्त 2011

एमटीएनएल उपभोक्ता मोबाइल पर देख सकेंगे 50 चैनल

नई दिल्ली : एमटीएनएल उपभोक्ता अब मोबाइल फोन पर ही न्यूज, चैनल से लेकर धार्मिक और मनोरंजन चैनल देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रति माह सौ रुपए से भी कम कीमत चुकानी होगी। इस कीमत में उन्हें एक दो नहीं बल्कि 50 चैनल देखने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा उपभोक्ता ऑन डिमांड मूवी भी देख सकते है। इसके लिए उपभोक्ताओं को प्रति फिल्म दो रुपए से लेकर 10 रुपए तक शुल्क चुकाना होगा।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक एमटीएनएल मोबाइल फोन उपभोक्ता अब अपने मोबाइल से एक दूसरे से केवल बातचीत ही नही कर पाएंगे बल्कि वह अपने फोन पर ही न्यूज चैनल के साथ-साथ मनोरंजन और इंफोटेनमेंट चैनल देख सकेगें। इस सुविधा लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को प्रति माह केवल 99 रुपए शुल्क चुकाना होगा। इस कीमत में उपभोक्ताओं को 50 चैनल देखने की सुविधा मिलेगी।
रोमिंग के दौरान भी सभी चैनलों को देखा जा सकता है। इसके लिए अगल से रोमिंग चार्ज नहीं चुकाना होगा। इसके अलावा जो उपभोक्ता अपने मोबाइल सेट पर फिल्मों के गीत के अलावा पूरी फिल्म देखना चाहता है उसे भी ऑन डिमांड फिल्म देखने की सुविधा मिलेगी। इसक लिए उपभोक्ताओं को प्रति फिल्म दो रुपए से लेकर दस रुपए तक का शुल्क चुकाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें