बुधवार, 3 अगस्त 2011

दिल्ली विश्वविघालय


LOGO
University of Delhi
प्रशासन

प्रशासन


प्रशासन

दिल्ली विश्वविद्यालय देश का प्रमुख विश्वविद्यालय है। यह अपने अध्यापन और अनुसंधान की गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। इसके संकाय प्रख्यात विद्वानों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसकी स्थापना 1922 में एकात्मक, शिक्षण एवं आवासीय विश्वविद्यालय के रूप में केन्द्रीय विधानसभा के एक अधिनियम द्वारा की गई थी । इसके विजिटर (कुलाध्यक्ष) भारत के राष्ट्रपति हैं इसके कुलाधिपति भारत के उपराष्ट्रपति हैं तथा सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विश्वविद्यालय के सम कुलाधिपति हैं।

कोर्ट, कार्यकारी परिषद शैक्षणिक परिषद और वित्त समिति विश्वविद्यालय के प्राधिकारी है। दिल्ली विश्वविद्यालय के निम्नलिखित अधिकारी विश्वविद्यालय के प्रशासन के लिए उत्तरदायी हैं -
  • कुलपति
  • सम कुलपति
  • निदेशक, दक्षिणी परिसर
  • अधिष्ठाता, महाविद्यालय
  • कोषाध्यक्ष
  • कुलानुशासक
  • निदेशक, मुक्त शिक्षा परिसर
  • पुस्तकाध्यक्ष
  • कुलसचिव
  • वित्त अधिकारी
  • संयुक्त निदेशक, दक्षिणी परिसर
  • अधिष्ठाता, परीक्षा
  • अधिष्ठाता, छात्र कल्याण
  • अधिष्ठाता, अंर्तराष्ट्रीय संबंध
  • अधिष्ठाता, योजना
  • अधिष्ठाता, अनुसंधान
  • अधिष्ठाता, पूर्व विद्यार्थियों संबंधी मामले
  • अधिष्ठाता, संकाय
  • केंद्र/संस्थान निदेशक
  • विभागाध्यक्ष
  • उप कुलसचिव
  • उप वित्त अधिकारी
  • सहायक कुलसचिव
  • विशेष कार्य अधिकारी (परीक्षा)
  • उप परीक्षा नियंत्रक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें