शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

खबर सार / राज आलोक 28072023

: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*


                      👇

*==============================*


*1* PM मोदी ने खाटू श्याम जी का जिक्र कर सीकर में साधे समीकरण, पीएम बोले खाटू श्याम जी की घरती और किसानों और वीरों की धरती को नमन करता हूँ।


*2* 'लाल डायरी में कांग्रेस के काले कारनामे, यही डिब्बा गोल करेगी...', राजस्थान की रैली में पीएम मोदी का बड़ा हमला।


*3* पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैतरा है- नाम बदलने का। पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी। कांग्रेस भी वहीं कर रही है। UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है।


*4* केंद्र के पैसे कहां जा रहे कुछ पता नहीं, राजस्थान में अच्छी सड़कों के लिए, अच्छे हाईवे के लिए, राज्य के विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार पैसे भेज रही है।


*5* पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी ने नारा दिया था- 'अंग्रेजों भारत छोड़ो' और अंग्रेजों को भारत छोड़ कर जाना पड़ा था। वैसे ही आज का नारा है- भ्रष्टाचार छोड़ो 'इंडिया', परिवारवाद छोड़ो 'इंडिया', तुष्टिकरण छोड़ो 'इंडिया।


*6* इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत पिछले कुछ समय से बीमार हैं और उनके पैर में चोट लगी है। उन्हें आज कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह नहीं आ सके। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।


*7* राजस्थान से मोदी का I.N.D.I.A पर हमला, कहा- इंडिया की चिंता होती तो विदेश जाकर निंदा करते क्या।


*8* PM मोदी के राजस्थान दौरे से पहले गहलोत का आरोप- पीएम के कार्यक्रम से मेरा 3 मिनट का भाषण हटाया गया।


*9* आपके कार्यालय ने कहा कि आप नहीं आएंगे', मोदी के कार्यक्रम से गहलोत का भाषण हटाने के आरोप पर PMO


*10* मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांग रहा है। इसे लेकर पिछले कई दिनों से संसद के मानसून सत्र में हंगामा जारी है, वहीं अब विपक्षी सांसद विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे हैं।


*11* 'काले कपड़े पहनने वालों का आज भी काला और भविष्य भी काला'- विपक्षी सांसदों को पीयूष गोयल का जवाब।


*12* संसद में मोदी-मोदी के नारों के जवाब में विपक्षी सांसदों ने लगाए INDIA-INDIA के नारे, मणिपुर पर मांगा जवाब।


*13* संसद में संग्राम के बीच मणिपुर जाएगी विपक्षी सांसदों की टीम, सरकार के खिलाफ बड़ा दांव।


*14* घुटने का इलाज कराने केरल के कोटक्कल पहुंचे राहुल गांधी, 100 साल पुराने आयुर्वेदिक संस्थान में ट्रीटमेंट; भारत जोड़ो यात्रा के दौरान परेशानी हुई थी।


*15* हर सड़क का ऑडिट होगा, जानवर छोड़ने वालों पर ऐक्शन की भी तैयारी : नितिन गडकरी।


*16* बाला साहेब ने मोदी और शाह को बचाया था, उसका ही यह सिला मिला है : उद्धव ठाकरे।


*17* महाराष्ट्र में आधी खुली छत के साथ दौड़ी सरकारी बस, ड्राइवर-सवारियों को पता भी नहीं चला; वीडियो वायरल होने पर अधिकारी सस्पेंड।


*18*एशिया की सबसे बड़ी मंडी में टमाटर 140 रुपए किलो, वायरस से आंध्रप्रदेश-कर्नाटक में फसल खराब, सस्ता होने में दो महीने लगेंगे*


*19* गुजरात में 90% और दिल्ली में 45% ज्यादा बारिश, तेलंगाना के भदाद्रि में महिला बह गई, मुलुगु में वॉटर फॉल पर फंसे 160 टूरिस्ट रेस्क्यू।


*20*बड़ी गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है शेयर बाजार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर*

*===============================

:

 शुक्रवार, 28 जुलाई 2023 के मुख्य सामाचार:


∆ मणिपुर पर संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बरकरार,

मणिपुर की महिलाओं के संग हुई हैवानियत की होंगी सीबीआई जांच।


∆ मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री की पैनी नजर, सेना के 35000 अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती। 


∆ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मंजूरी के बाद भी संसद ठप, काले कपड़ों में आए विपक्षी सांसद, ।


∆ ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर रोक बरकरार, तीन अगस्त को इलाहाबाद HC सुनायेगा फैसला।


∆ पीएम मोदी ने राजकोट में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, बोले- मिनी जापान बन रहा है राज्य ।


∆ संसद में आसानी से पास हो सकता है दिल्ली अध्यादेश,

जगन की पार्टी देगी NDA को समर्थन।


∆ अरूणाचल के तीन खिलाड़ियों को चीन ने जारी किया स्टेपल बीजा, विदेश मंत्रालय ने जताया विरोध।


∆ सीकर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे अच्छे निपटेंगे। 


∆ सुप्रीम कोर्ट ने ईडी निदेशक संजय मिश्र का कार्यकाल 15 सितंबर तक बढ़ाया।


∆ अब कारोबारियों को नही जाना होगा जेल, जुर्माना देकर बच सकेंगे। संशोधन बिल लोकसभा से पारित ।


∆ आप सांसद संजय सिंह से मिले अखिलेश यादव, कहा 

'सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं '।


∆ झारखंड के गिरिडीह में दलित महिला को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधकर पीटा, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।


∆ विश्व मौसम संगठन (WMO) ने घोषणा की कि अब तक का सबसे गर्म महीना रहा जुलाई।


∆ एसबआइ इकोरैप के मुताबिक भारत 2027 में बन जायेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ।


∆ बिकवाली के दबाव में 400 अंक से ज्यादा टूटा सेंसेक्स

चांदी का मूल्य 900 बढा, सोना भी उछला।


∆ कुलदीप -जडेजा की फिरकी में फंसे कैरेबियन बल्लेबाज, पहले वनडे में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज में बनाई 1-0 की बढत।


∆ विश्व कप के कुछ मैचों की तारीखों में हो सकता है बदलाव, 15 अगस्त से शुरू हो सकती हैं टिकटों की बिक्री।



               -----------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें