मंगलवार, 4 जुलाई 2023

आज से सावन माह शुर

 बुढ़वा महादेव मंदिर में सोमवारी को लेकर की जा रही विशेष तैयारी 

आज से होगी सावन माह की शुरुआत, दो माह तक शिवलिंग पर किया जाएगा जलाभिषेक

औरंगाबाद। 

भगवान शिवजी की आराधना का महीना सावन की शुरुआत आज यानी मंगलवार से हो जाएगी। इस वर्ष सावन 58 दिनों का होगा यानी शिवजी की पूजा-पाठ और भक्ति के लिए सावन का महीना दो माह का होगा। 4 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहेगा। इसी कारण से इस वर्ष सावन का महीना 2 महीने का होगा। सावन की सोमवारी को लेकर शहर के गांधी मैदान समीप स्थित प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर में विशेष रुप से तैयारी की जा रही है। यहां हर वर्ष महाशिवरात्रि और सावन माह में कार्यक्रम किए जाते हैं। 10 जुलाई को पहली सोमवारी है। इसको लेकर जोर-शोर से पंडाल निर्माण का कार्य मंदिर परिसर में चल रहा है। वहीं लाइटिंग और सजावट का काम भी किया जाएगा। सावन की प्रत्येक सोमवारी को बुढ़वा महादेव मंदिर में शाम के समय शिवलिंग का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। इसके बाद महाआरती और श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। 28 अगस्त को अंतिम सोमवारी है। इस दिन शाम के समय महाआरती के बाद भंडारा का भी आयोजन किया गया है। मंदिर कमेटी ने सभी शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे महाप्रसाद और भंडारा जरूर ग्रहण करें। वहीं मंदिर के सामने पुरानी जीटी रोड पर नगर परिषद के द्वारा कचड़े का भंडारण हो जाने से दुर्गंध की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस पर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने खेद प्रकट करते हुए उसे यथाशीघ्र हटाने की मांग की है ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को दुर्गंध का सामना ना करना पड़े।m

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें