खबर इंडिया में खबर मेला
*भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ा, FDI हुआ 49 अरब डॉलर*
-वैश्विक स्तर पर Foreign Direct Investment में गिरावट के बीच भारत FDI प्राप्त करने वाले देशों की सूची में आठवें पायदान पर रहा-
*भारत में वर्ष 2022 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) 10 फीसदी बढ़कर 49 अरब डॉलर हो गया।* इसकी बदौलत भारत विश्व में नई परियोजनाओं की घोषणा करने वाला तीसरा देश बन गया। भारत अंतरराष्ट्रीय परियोजना वित्त सौदों में दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया। यह जानकारी व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) की रिपोर्ट ने दी।
अंकटाड ने नवीनतम विश्व निवेश रिपोर्ट के हवाले से कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में गिरावट के रुझान के बीच भारत एफडीआई प्राप्त करने वाले देशों की सूची में आठवें पायदान पर रहा।
रिपोर्ट के अनुसार भारत के बहुराष्ट्रीय उद्यमों (MNE) का 2022 में बाहरी निवेश 16 फीसदी गिरकर 15 अरब डॉलर हो गया। हालांकि इसमें बताया गया, ‘भारत की एमएनई ने नई परियोजनाओं की घोषणा तीन गुनी से अधिक 42 अरब डॉलर पर पहुंच गई। इसमें से दो नई परियोजनाएं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में थीं। इस क्रम में एसमी समूह ने मिस्र में सालाना 2.2 अरब हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए 13 अरब डॉलर का प्लांट लगाने की घोषणा की। इसी तरह रिन्यू पॉवर ने स्वेज नहर आर्थिक क्षेत्र में 8 अरब डॉलर से हरित हाइड्रोजन प्लांट लगाने की घोषणा की।’
होटलों में अब ड्राइवरों को भी जगह देना जरूरी*
चाहे तमिलनाडु के अधिकतर पर्यटन स्थलों पर चिलचिलाती गर्मी रहे या फिर ऊटी की कंपकंपा देने वाली सर्दी, जहां तापमान भी कभी-कभी शून्य डिग्री तक पहुंच जाए, लेकिन पी मणिमारन जैसे टैक्सी चालकों का जीवन उनकी गाड़ी के इर्द-गिर्द ही रहता है। मौसम के इस सितम के दौरान भले ही मेहमान होटलों के कमरों में आराम करें, लेकिन उन्हें अपनी कार के भीतर ही सोने के लिए जगह मिलती है।
इसलिए राज्य सरकार ने 28 जून को होटलों के लिए नया आदेश जारी किया है। सरकार ने अब सभी होटलों के पार्किंग क्षेत्र से 250 मीटर के आसपास कमरे और शौचालय रहना अनिवार्य कर दिया है। *इस कदम से प्रदेश के 5 लाख टैक्सी चालकों को फायदा मिलेगा।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें