आगरा में आई फ्लू का प्रकोप
School’s Declare holiday due to EYE Flu Spread in Student in Agra
आगरालीक्स …आगरा में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ा, आई फ्लू से पीड़ित बच्चों को स्कूल न आने की सलाह, दो स्कूलों ने छुट्टी की।
पिछले एक सप्ताह से आगरा में आई फ्लूj तेजी से फैल रहा है। आंखों से जुड़ी दूसरी समस्याएं भी तेजी से बढ़ी हैं। अस्पतालों में इससे पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गई है। पिछले महीने तक जहां एक से दो मरीज ही ओपीडी में पहुंचते थे वहीं अब आई फ्लू या कंजक्टिवाइटिस से पीड़ित 10 से 15 मरीज पहुंच रहे हैं। स्कूली बच्चों को यह तेजी से चपेट में ले रहा है। वहीं कई निजी संस्थानों में कर्मचारी काला
चश्मा पहने काम करते नजर आ रहे हैं। बचाव रखने की सलाह दी जा रही है। आंखों का लाल होना, सफेद या पीला कीचड़ आना, पानी आना, सूजन, खुजली और दर्द होना फ्लू के लक्षण हैं। आई फ्लू से बचने के लिए हाथों की साफ-सफाई रखना सबसे जरूरी है। बच्चे हाथों की सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं इस वजह से संक्रमित जल्दी हो जाते हैं।
भगवान टाॅकीज स्थित नेत्र दृष्टि आई सेंटर के डायरेक्टर डाॅ. संचित गुप्ता बताते हैं कि मानसून में वायरस आसानी से पनपते हैं। इस वजह से बीमारियां बढ़ जाती हैं। कंजक्टिवाइटिस के मामले शहर भर से सामने आ रहे हैं। आंखों का लाल होना, सफेद या पीला कीचड़ आना, पानी आना, सूजन, खुजली और दर्द होना फ्लू के लक्षण हैं। आई फ्लू से बचने के लिए हाथों की साफ-सफाई रखना सबसे जरूरी है। बच्चे हाथों की सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं इस वजह से संक्रमित जल्दी हो जाते हैं।
डाॅ. संचित बताते हैं कि आई फ्लू यानि कंजक्टिवाइटिस। बारिश के मौसम में होने वाली एक आम समस्या है। आई फ्लू के दौरान आंखों के सफेद हिस्से में संक्रमण हो जाता है। आई फ्लू के ज्यादातर मामले सर्दी-खांसी वाले वायरस की वजह से बढ़ते हैं। बरसात में फंगल इनफेक्शन समेत हवा में प्रदूषक तत्व, वातावरण में नमी जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं, जिसकी वजह से लोगों को आंखों से जुड़ी परेशानियां होने लगती हैं।
आई फ्लू के लक्षण:-
आंखों का लाल होना
आंखों में सफेद रंग का कीचड़ दिखाई देना
आंखों से पानी बहना
आंखों में सूजन
आंखों में दर्द
आंखों में खुजली
आई फ्लू फैलने के कारण:-
बारिश के गंदे पानी में नहाने या फिर लंबे समय तक पसीने में काम करने से आंखों में इनफेक्शन की समस्या हो जाती है। इसके अलावा आई फ्लू से पीड़ित लोगों के साथ हाथ मिलाने और गंदे हाथों से आंखों को छूने से भी आंखों में संक्रमण हो जाता है।
आई फ्लू होने पर यह ध्यान रखें:-
आंखों को बार-बार छूने से बचें
आंखों को साफ करने के लिए टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें
किसी से भी आई टू आई कांटेक्ट न बनाएं
हाथ मिलाने से बचें
टीवी या मोबाइल से दूर रहें
आंखों को छूने के बाद साबुन से हाथ जरूर धो लें।
आई इनफेक्शन से बचने के लिए बारिश में भीगने से बचें
आई फ्लू होने पर क्या करें:-
ठंडे पानी से आंखों की सफाई करें
आंखों को साफ करने के लिए साफ और सूती कपड़ा इस्तेमाल करें
आई फ्लू के लक्षण दिखते ही तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करें
यह बरतें सावधानी
-आंखों को छुएं नहीं
–आंखों को रगड़े नहीं
-व्यक्तिगत सामान जैसे ड्रोप , रुमाल, तौलिया आदि का आदान-प्रदान नहीं करें।
–व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।
बीमारी के लक्षण
-आंखों का लाल होना
–आंखों में खुजली होना
-आंखों से पानी गिरना
–आंखों में सूजन के साथ दर्द होना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें