सोमवार, 24 जुलाई 2023

उत्तर कोयल नदी

 

उत्तर कोयल नदी (North Koel

 River) भारत के झारखण्ड राज्य में बहने वाली एक नदी है। इस नदी का उद्गम स्थल रांची पठार का मध्य भाग (गुमला जिले के एक छोटे से गांव कुटुवा से) है। इसके बाद उत्तरी कोयल नदी लातेहार जिले के नेतरहाट से पूर्व से गुज़रती हुई पलामू जिले के हैदरनगर से पश्चिमोत्तर में सोन नदी में विलय हो जाती है, जो स्वयं गंगा नदी की एक उपनदी है। उत्तरी कोयल नदी की कुल लम्बाई लगभग 260 किमी0 है। इस नदी के किनारे पर कुछ महत्वपूर्ण नगर स्थित है- डाल्टनगंज (पलामू), बरवाडीह (लातेहार), मझिआंव (गढ़वा)।[1][2]

उत्तर कोयल नदी
North Koel River
उत्तर कोयल नदी is located in झारखण्ड
उत्तर कोयल नदी
स्थान
देश भारत
राज्यझारखण्ड
भौतिक लक्षण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें