रविवार, 2 जुलाई 2023

बिहार में भी महाराष्ट्र के उल्ट फेर की पक रही है खिचड़ी

 *

'बिहार में भी बन सकती है महाराष्ट्र जैसी स्थिति', सुशील मोदी ने नीतीश के वन-टू-वन और तेजस्वी-राहुल पर कसा तंज*


राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि शरद पवार की पार्टी एनसीपी में विद्रोह विपक्षी एकता की पटना बैठक का परिणाम है, जिसमें राहुल गांधी को प्रोजेक्ट करने की जमीन तैयार की जा रही थी।


मोदी ने कहा कि बिहार में भी महाराष्ट्र-जैसी स्थिति बन सकती है, इसे भांपकर नीतीश कुमार ने विधायकों से अलग-अलग (वन-टू-वन) बात करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जदयू के विधायक-सांसद न राहुल गांधी को स्वीकार करेंगे, न तेजस्वी यादव को। पार्टी में भगदड़ की आशंका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें