रविवार, 19 जुलाई 2020

श्री कृष्ण मथुराष्टकम


॥ मधुराष्टकम् ॥

अधरं मधुरं वदनं मधुरं, नयनं मधुरं हसितं मधुरम्।
हृदयं मधुरं गमनं मधुरं, मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥१॥
भावार्थ : हे भगवान श्रीकृष्ण! आपके होंठ मधुर हैं, आपका मुख मधुर है,
आपकी ऑंखें मधुर हैं, आपकी मुस्कान मधुर है, आपका हृदय मधुर है,
आपकी चाल मधुर है, मधुरता के राजेश्वर श्रीकृष्ण आपका सभी प्रकार
से मधुर है ॥१॥

वचनं मधुरं चरितं मधुरं, वसनं मधुरं वलितं मधुरम्।
चलितं मधुरं भ्रमितं मधुरं, मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥२॥
भावार्थ : हे भगवान श्रीकृष्ण! आपका बोलना मधुर है, आपका चरित्र
मधुर है, आपके वस्त्र मधुर हैं, आपके वलय मधुर हैं, आपका चलना मधुर
है, आपका घूमना मधुर है, मधुरता के राजेश्वर श्रीकृष्ण
आपका सभी प्रकार से मधुर है ॥२॥

वेणुर्मधुरो रेणुर्मधुरः, पाणिर्मधुरः पादौ मधुरौ।
नृत्यं मधुरं सख्यं मधुरं, मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥३॥
भावार्थ : हे भगवान श्रीकृष्ण! आपकी बांसुरी मधुर है, आपके लगाये हुए
पुष्प मधुर हैं, आपके हाथ मधुर हैं, आपके चरण मधुर हैं , आपका नृत्य
मधुर है, आपकी मित्रता मधुर है, मधुरता के राजेश्वर श्रीकृष्ण
आपका सभी प्रकार से मधुर है ॥३॥

गीतं मधुरं पीतं मधुरं, भुक्तं मधुरं सुप्तं मधुरम् ।
रूपं मधुरं तिलकं मधुरं, मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥४॥
भावार्थ : हे भगवान श्रीकृष्ण! आपके गीत मधुर हैं, आपका पीताम्बर
मधुर है, आपका खाना मधुर है, आपका सोना मधुर है, आपका रूप मधुर है,
आपका टीका मधुर है, मधुरता के राजेश्वर श्रीकृष्ण आपका सभी प्रकार
से मधुर है ॥४॥

करणं मधुरं तरणं मधुरं, हरणं मधुरं रमणं मधुरम्।
वमितं मधुरं शमितं मधुरं, मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥५॥
भावार्थ : हे भगवान श्रीकृष्ण! आपके कार्य मधुर हैं, आपका तैरना मधुर
है, आपका चोरी करना मधुर है, आपका प्यार करना मधुर है, आपके शब्द
मधुर हैं, आपका शांत रहना मधुर है, मधुरता के राजेश्वर श्रीकृष्ण
आपका सभी प्रकार से मधुर है ॥५॥

गुंजा मधुरा माला मधुरा, यमुना मधुरा वीची मधुरा।
सलिलं मधुरं कमलं मधुरं, मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥६॥
भावार्थ : हे भगवान श्रीकृष्ण! आपकी गर्दन मधुर है, आपकी माला मधुर
है, आपकी यमुना मधुर है, उसकी लहरें मधुर हैं, उसका पानी मधुर है,
उसके कमल मधुर हैं, मधुरता के राजेश्वर श्रीकृष्ण आपका सभी प्रकार
से मधुर है ॥६॥

गोपी मधुरा लीला मधुरा, युक्तं मधुरं मुक्तं मधुरम् ।
दृष्टं मधुरं शिष्टं मधुरं, मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥७॥
भावार्थ : हे भगवान श्रीकृष्ण! आपकी गोपियाँ मधुर हैं,
आपकी लीला मधुर है, आप उनके साथ मधुर हैं, आप उनके बिना मधुर हैं,
आपका देखना मधुर है, आपकी शिष्टता मधुर है, मधुरता के राजेश्वर
श्रीकृष्ण आपका सभी प्रकार से मधुर है ॥७॥

गोपा मधुरा गावो मधुरा, यष्टिर्मधुरा सृष्टिर्मधुरा।
दलितं मधुरं फलितं मधुरं, मधुराधिपतेरखिलं मधुरम् ॥८॥
भावार्थ : हे भगवान श्रीकृष्ण! आपके गोप मधुर हैं, आपकी गायें मधुर हैं,
आपकी छड़ी मधुर है, आपकी सृष्टि मधुर है, आपका विनाश करना मधुर
है, आपका वर देना मधुर है, मधुरता के राजेश्वर श्रीकृष्ण
आपका सभी प्रकार से मधुर है ॥८॥

                ॥ हरि: ॐ ॥

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें