सम्मान के साथ जाने की तैयारी करें सोनिया: मोदी
प्रस्तुति-- दत्रम अमित राकेश विपुल ,वर्धा
5 May 2014, 0728 hrs IST,एजेंसियां
नई दिल्ली
बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अपने ऊपर हालिया हमले की आलोचना की और कहा कि सोनिया को उन्हें अपमानित करने की बजाए खुद सम्मानित तरीके से जाने की तैयारी करनी चाहिए। एनडीए के लिए 300 सीटों की वकालत करते हुए करगिल शहीदों के नारे 'ये दिल मांगे मोर' को लेकर खुद पर सोनिया के हमले के बाद मोदी ने रविवार को कहा कि एक गरीब परिवार का बेटा होने के नाते वह लोगों से चीजों के बारे में सिर्फ कह सकते हैं। पढ़ें: मोदी स्वर्ग बनाने का सपना दिखा रहे हैं: सोनिया गांधी मोदी ने कहा, 'हमें गर्व है कि हमने कहा कि लोगों को और मत लूटिए। लोगों को जो लूटते हैं उन्हें कहने की जरूरत नहीं है। आपने गरीबों के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा है। यह आप जैसे लोगों को कहना है, क्योंकि हमने कभी नहीं लूटा है। तो क्यों नहीं 'ये दिल मांगे मोर'। केवल सोनिया जी ही क्यों? आपको सम्मानित तरीके से जाने की तैयारी करनी चाहिए।' मोदी ने 3D के जरिए दिए इस भाषण में कहा, 'मां-बेटा (सोनिया-राहुल) अप्रत्यक्ष तौर पर मुझे अपमानित करते हैं। आजकल वे मेरा नाम ले रहे हैं। हो सकता है देश में हो रही चर्चा ने उन्हें प्रभावित किया हो। मैडम सोनिया, मैं एक गरीब परिवार से हूं और लोगों से चीजों के बारे में कहे बिना नहीं रह सकता।' पढ़ें: महिलाओं को शक्ति नहीं, इज्जत दें मोदी: राहुल मोदी ने मुस्लिमों को भी लुभाने की कोशिश करते हुए कहा कि गुजरात में उनकी सरकार की नीतियों से पतंग के कारोबार को सहायता मिली, जिससे यह अब बिज़नस 700 करोड़ रूपये से ज्यादा का हो चुका है।
इस स्टोरी पर टोटल कॉमेंट्स (106) दूसरे रीडर्स के कॉमेंट्स पढ़ें और अपना कॉमेंट लिखें.
पल-पल की खबर जानने के लिए हमें Facebook पर लाइक और Twitter पर फॉलो करें।
<a
target="_blank"
href="http://netspiderads2.indiatimes.com/ads.dll/clickthrough?slotid=37227"><img
alt="Advertisement" height="78" width="630" border="0"
src="http://netspiderads2.indiatimes.com/ads.dll/photoserv?slotid=37227"></a>
|
नीचे
नजर आ रहे कॉमेंट अपने-आप साइट पर लाइव होते हैं। हमने फिल्टर लगा रखे हैं
ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द या कॉमेंट लाइव न होने पाएं। लेकिन अगर ऐसा कोई
कॉमेंट
लाइव हो जाता है जिसमें अनर्गल व आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है, गाली या
भद्दी भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है, तो उस कॉमेंट के साथ लगे
‘आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुनें और सबमिट
करें। हम उस पर कार्रवाई करते हुए उसे जल्द से जल्द हटा देंगे।
अपना कॉमेंट खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें
अपना कॉमेंट खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें
कॉमेंट्स (106):
छांटें:सबसे नए|सबसे पुराने|पाठकों की पसंद(54)|सबसे ज्यादा चर्चित|सहमत|असहमत|पाठक सर्कल
Raj Sharma, Delhi का कहना है :
इनकी
विदाई ससम्मान नही होनी चाहिये मोदी बाबू, इनके शासनकाल मे हुए सभी घोटालो
की निष्पक्ष जांच होनी चाहिये, जहां जहां इनकी मिलीभगत है, इनपर देश द्रोह
की धाराएं लगाकर जेल भेजा जाना चाहिये. इतने सस्ते मे अगर तुम इनको छोड़
दोगे, तो देश अगली बर तुमको भी वोट नही करेगा. जय हिन्द.
r kumar, india का कहना है :
वीजेपी
और गरीब परिवार का बेटा एह तो धरती के दो छोर के समान है जो कभी मिल ही
नही सकता है. और मोदी दुसमनी अगर सोनिया से है तो भी उसकी इज़्ज़त करना
सीखो, नही तो कोरब का तो अंत भीसम भी नही रोक पाया, तुमहरी क्या विसात है.
लगता हैगीता पढ़ना आज कल चोर दिया है. धयन से पढ़ो और उसके अनुसार वचन
बोलो. प्रमोद ने भी इसी समान ह्वा बांधा था, अंत मे क्या मिला, हार , हर
तरफ से सिर्फ और सिर्फ हार.
Manish Bhatt, New Delhi, India का कहना है :
सोनिया
को अब जाना ही पड़ेगा और देश भी छोड़ना पड़ेगा, क्योंकि अगर वे देश में
रहीं, तो उनको उन तमाम सवालों का जबाब देना पड़ेगा, जिनका जबाब देने से वे
बचती रही हैं और जिनको पूछने से मीडिया भी डरता है. मोदी जी के शासन में
उनकी और उनके दामाद की लूट योजनाएं नहीं चल पाएंगी. जय श्री राम ! नमो नमो
!!
Manish Bhatt, New Delhi, India का कहना है :
जैसे
जैसे 16 मे की तारीख नजदीक आते जा रही है गाँधी परिवार के सदस्यो की भाषा
भी उतनी ही बिगडते जा रही है, उनकी हार तो पक्की है लेकिन मोदीजी को बदनाम
कर अब मोदीजी को रोकना ही उनका मकसद बन गया है क्योंकि मोदीजी ने कालेधन और
घोटाले की जांच पर अपना पक्का इरादा जाहिर किया है यही डर उन्हे सता रहा
है.
NIGAM ROHIT, Greater Noida का कहना है :
मोदीजी
ने बिलकुल सही सलाह दी, क्योंकि जिस तरह से कांग्रेस और गाँधी परिवार जनता
के नजरो से उतर चुका है और उनकी हार पक्की हो चुकी है ऐसे मे भी सोनियाजी
और राहुल एक के बाद एक कपट और छल की राजनीति करते जा रहे है. उन्हे अपने
पिछले 10 साल के कार्यकाल के उपलक्ष मे वोट नही मांगने है वह सिर्फ मोदीजी
को जितना ज्यादा हो सके बदनाम करना चाहते है. लेकिन आज उनकी बात सुननेवाला
कोई नही.
Adarsh Gupta, Delhi NCR का कहना है :
सोनिया
से .......हाथ जोड़कर प्रार्थना है............. ... कि हमारे भगवान
को"बगवान"न कहे,....!!!!
-- नर्मदा को...."नर-मादा"....... .... कहना,छत्तीसगढ़ को .."चातीस घर",
....अबतक हम पचा नहीं पाये है....!!!!
-- अगर कभी........... सोनिया अपने भाषण में........."मुझे गर्भ हैं"कहते
दिखे... तो हड़बड़ाना मत ............... .उसका मतलब..."उसे गर्व
हैं..."....!!!!
jpncr, ncr का कहना है :
कांग्रेस
1947 से किसी न किसी रूप में कुर्सी पर टंगी है, सोनिया जो इस देश की
एबीसी नहीं जानती वह 2004 से सत्ता में है और मनमोहन का मूर्ख बनकर अपना
स्वार्थ पूरा कर रही है, इसने भ्रष्टाचार के पिछले सब रेकॉर्ड तुड़वा दिये
हैं, इस देश के लोग किस मिट्टी के बने हैं जो. भी इसके पक्ष में वोट दे रहे
हैं. कॉंग्रेस तो कभी की खत्म हो चुकी अब यह बोर्ड फ़िरोज़-इंदिरा ख़ान
प्राइवेट लिमिटेड ने हथिया लिया है. हम सोचते थे कि 30 हजार अंग्रेज़ 33
करोड़ हिन्दुस्तानियों पर कैसे 200 साल राजा कर गये लेकिन सोणिये के पीछे
लगे लोगों को देखकर पता चलता है कि यह वही कोंच के बीज हैं हिंहोने देश को
ग़ुलाम बनवाया होगा और अंग्रेज़ों का सात दिया होगा. देश के लोगों जागों और
इस देश को काले अंग्रेज़ों और विदेशियों के चंगुल से निकालिये?
Tata AIG Health Insurance | |
healthcare-tataaig.com/Health-Cover - Save Tax on Premium Upto Rs 35000/- No Medical Exam. Buy Online Now ! | |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें