जबरन डंडे मारकर करवाती है, अपनी शादी!
सीकर : कहा जाता है की जोड़ियां
तो उप्पर से ही तय की जाती हैं और धरती पर उन्हें शादी के अटूट बंधन में बांधा
जाता है। इसके लिए देश-दुनिया में अलग-अलग रिवाज प्रचलित हैं। लेकिन राजस्थान के
जोधपुर में शादी के लिए एक रोचक व अजीब परंपरा है। और इस रिवाज के तहत लड़कियां
कुंवारे लड़कों को डंडों से पीटती हैं। माना जाता है कि इससे लड़कों की शादी जल्दी
हो जाती है।
इस परंपरा ने एक मेले का
रूप ले लिया है। रात के समय इस आयोजन के तहत लड़कियां और महिलाएं हाथों में डंडे
लिए तथा विभिन्न प्रकार के स्वांग रचाकर लड़कों पर डंडे चलाती हैं। यहां के लोगों
के अनुसार, यह
परंपरा करीब सौ साल पुरानी है। इस इलाके में रिवाज के मुताबिक, धींगा-गवर के दर्शन पुरुष को नहीं करने चाहिए। लोग कहते थे
कि जो भी पुरुष उनके दर्शन करता है उसकी आयु कम हो जाती है।
इसलिए जब धींगा-गवर की पूजा करने लड़कियां और महिलाएं जातीं तो वे अपने हाथों में छड़ी रखतीं और रास्ते में आने वाले पुरुष को हटने के लिए कहतीं। बाद में यह परंपरा बन गई और लोग मानने लगे कि जो भी लड़का
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें