बीबीसी स्पेशल
- 4 घंटे पहले
कई बार कहीं जाने के
लिए वहां की भाषा जानना ज़रूरी होता है, लेकिन कई जगहें ऐसी भी होती हैं,
जहां पर आप दो-तीन भाषाओं को सुनते हैं.
इथनॉलॉग ने हाल ही में
दुनिया दुनिया भर में इस्तेमाल हो रही भाषाओं पर काम किया है और इसके
मुताबिक सबसे ज्यादा भाषाएं बोले जाने वाले देशों में पापुआ न्यू गिनी,
इंडोनेशिया, नाइजीरिया, भारत और अमरीका शामिल हैं. इन देशों में 300 से
ज़्यादा भाषाएं बोली जाती हैं.इनका क्या असर होता है, यही जानने के लिए हमने इन देशों के सबसे ज़्यादा आबादी वाले शहरों में लोगों से बात की और जानने की कोशिश की इतनी ज़्यादा संस्कृतियों और भाषाओं के बीच रहने का अनुभव कैसा होता है.
पोर्ट मोर्सबे, पापुआ न्यू गिनी
दुनिया में सबसे ज्यादा भाषा पापुआ न्यू गिनी में ही बोली जाती है, 800 से भी ज्यादा. भाषा और बोली में विविधता के सूचकांक में यह दुनिया का नंबर एक देश है.लेकिन इसके बावजूद पापुआ न्यू गिनी में रहने का आकर्षण लोगों को यहां खींच लाता है. अब क्लारा रावेन का उदाहरण ही देखिए जो दो साल पहले लंदन से यहां आकर बसीं. क्लारा कहती हैं, "यह एक अनोखी जगह है. यहां रहना जीवन बदलने के अनुभव जैसा है."
हालांकि शहर में ड्राइविंग करने का अपना आनंद है. दुनिया की सबसे खूबसूरत समुद्री तटों और पर्वतीय चोटी यहां के 19 प्रांतों में मौजूद हैं.
अगर आप अंग्रेजी भाषी हैं तो यहां आपको ज़्यादा मुश्किल नहीं होगी. देश में कारोबार की भाषा अंग्रेजी है और यहां रहने वाले लोगों में ज़्यादातर ऑस्ट्रेलियाई हैं.
क्लारा रावेन के मुताबिक यहां आपको टोक पाइसन भी सुनाई देगी, जो मिश्रित अंग्रेजी है और देश के चार राष्ट्रीय आधिकारिक भाषाओं में शामिल है.
यहां रहने वाले ज़्यादातर लोग यूरोपीय स्टाइल में बने अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसका खर्च उनके नियोक्ता ही उठाते हैं.
जाकार्ता, इंडोनेशिया
यह दक्षिणपूर्व एशिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है. यहां 1.1 करोड़ लोग रहते हैं. जाकार्ता में आर्थिक अवसरों मौजूद हैं, लिहाजा यहां दुनिया भर के लोग रहने आते हैं.शहर की अधिकांश आबादी अपार्टमेंट में रहती है. कम आमदनी वाले लोग एक कमरे के मकान में किराए पर भी रहते हैं. स्थानीय इंडोनेशियाई लोगों से भी आप मित्रता कर सकते हैं. 10 साल पहले आकलैंड से यहां आकर बसे ब्रेट मैकग्यूरे कहते हैं, "यह काफी डायनामिक शहर है. अगर आप अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकल आते हैं तो फिर आपको ख़ूब मजा आएगा."
लागोस, नाइजीरिया
नाइजीरिया में 500 से ज़्यादा जातीय समुदाय के लोग रहते हैं, हर किसी की अपनी भाषा है. छोटे छोटो गावों की अपनी भाषा है.उनके मुताबिक संपन्न इलाकों में लोग अंग्रेजी बोलते हैं लेकिन कोशिश करके स्थानीय भाषा सीखना मुश्किल भी नहीं है. लायने ने एक साल की पढ़ाई में लग्बो भाषा सीख ली है.
दिल्ली, भारत
भारत 400 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती हैं और इनमें ज्यादातर आपको दिल्ली में सुनाई पड़ती हैं. इनमें हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और पंजाबी शामिल हैं.लॉस एंजिलिस, अमरीका
अमरीका में भी 300 से ज्यादा भाषाएं बोली जाती हैं. इनमें अंग्रेजी, स्पेनिश और चीनी शामिल हैं.लॉस एंजिलिस काफी बड़ा शहर है और इसमें लॉल एंजिलिस के तमाम काउंटी शामिल हैं. इसके अलावा ऑरेंज काउंटी के इलाके को मिलाकर यह काफी विविधता वाला क्षेत्र बन जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
गूगल के विज्ञापन
HDFC जीवन बीमा
1 करोड़ रु. का बीमा केवल रु. 18/दिन में hdfclife.com/Click2ProtectPlusजीवनसाथी.com
पाइए अपना जीवनसाथी मुफ्त रजिस्टर करे! www.jeevansathi.com/रजिस्टरZero ₹ for Demat Account
Get Free Expert Share Trading Tips From India's Best Broker .Sign-up. www.angelbroking.com/Demat_Account
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें