बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

अनामी तलाक और सेक्स

प्रस्तुति -- दर्शनलाल





दुनियाभर में कुछ ऐसे क्रेजी सेक्‍स कानून हैं जिसे पढ़कर आपको हैरानी जरूर होगी। जानिए, किस देश में सेक्‍स को लेकर क्‍या कानून है।
दुबई में आप सार्वजनिक जगहों पर प्‍यार को नहीं दर्शा सकते।
अमेरिका के दक्षिणीपूर्वी हिस्से में स्थित देश उरुग्वे में पुरुषों को अपनी धोखेबाज पत्‍नी की हत्‍या करने का अधिकार है।
इंग्‍लैंड में पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल पर सेक्‍स करने पर पाबंदी है। स्‍पेन में समुद्र के किनारे सेक्‍स करने पर पाबंदी है।
गुआम देश में वर्जिन लड़की शादी नहीं कर सकती।
दक्षिण अमेरिका के एक देश बोलिविया में एक पुरुष मां और बेटी दोनों से सेक्‍सुअल रिलेशन नहीं रख सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें