बुधवार, 14 अक्टूबर 2015

निर्वस्‍त्र गांव


 

प्रस्तुति-  शशि सिंह

तो यहां है ये गांव

अपनी खास वेशभूषा के लिए कई राज्य और गांव के लोग के लोग जाने जाते हैं। लेकिन एक गांव ऐसा भी है जहां के लोग इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि वो निर्वस्‍त्र ही रहते हैं।

डेली मेल के मुताबिक ब्रिटेन के हर्टफोर्डशयर के ब्रिकेटवुड में दूर स्थित एक छोटा सा गांव है जिसका नाम है स्पीलप्लाट्ज।

पिछले 85 सालों से यहां रहने वाले लोग न्यूड ही रहते हैं। वो कोई स्‍त्री हो या फिर कोई पुरुष, यहां सबको निर्वस्‍त्र ही रहना होता है।

अब इन लोगों की अजब-गजब जीवनशैली को 'द न्यूडिस्ट नेक्‍स्ट डोर' नाम की डॉक्यूमेंट्री में शूट किया जा रहा है।
1 of 3

ज़बर खबर : पढ़ना न भूलें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें