मंगलवार, 6 अक्टूबर 2015

अनामी 13

सभी भाई एक ही युवती से रचाते हैं शादी

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर क्षेत्र मे एक युवती के साथ सभी सगे भाई एक साथ शादी रचाते है। यहां रहने वाले लोग इस रिति-रिवाज को महाभारत के पांडवों से जोड़ते हैं। युवती का विवाह होने के बाद एक ही परिवार के साथ एक ही घर में साथ रहते हैं। अगर किसी महिला के किसी भी पति का मौत हो जाती है तो महिला को दुख नहीं मनाने दिया जाता है। क्योंकि युवती के बाकी पति उसके साथ ही रहते हैं।
husbands-4
5-husbands
husbands-3
husbands-4
5-husbands
  • टोपी पर निर्भर करती है परंपरा
विवाह के बाद की परंपरा एक टोपी पर निर्भर करती है। किसी परिवार में अगर 5 भाई है और सभी का विवाह एक ही महिला से हुआ है तो कोई अगर अपनी पत्नी के साथ होता है तो वह कमरे के दरवाजे के बाहर अपनी टोपी रख देता है। भाईयों की आपस में इतनी मान मर्यादा रहती है कि जब तक टोपी दरवाजे पर रखी है तो कोई दूसरा भाई उस कमरे में नहीं जा सकता। सबसे खास बात यह है कि यहां के परिवारों में महिलायें ही घर की मुखिया होती हैं। सर्दीयों के मौसम में ज्यादा तर यह लोग अपने घर में समय व्यतीत करते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें