साउथ ब्लॉकः 68 आईएएस बनेंगे जेएस |
दिल्ली भले ही देश का दिल हो, मगर इसके दिल का किसी ने हाल नहीं लिया। पुलिस मुख्यालय, सचिवालय, टाउनहाल और संसद देखने वाले पत्रकारों की भीड़ प्रेस क्लब, नेताओं और नौकरशाहों के आगे पीछे होते हैं। पत्रकारिता से अलग दिल्ली का हाल या असली सूरत देखकर कोई भी कह सकता है कि आज भी दिल्ली उपेक्षित और बदहाल है। बदसूरत और खस्ताहाल दिल्ली कीं पोल खुलती रहती है, फिर भी हमारे नेताओं और नौकरशाहों को शर्म नहीं आती कि देश का दिल दिल्ली है।
शुक्रवार, 15 जुलाई 2011
लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार 1991 बैच के 52 आईएएस अधिकारी भारत सरकार में संयुक्त सचिव या इसके समकक्ष पद के लिए सूचीबद्ध कर लिए गए हैं. इनमें एल पी रेड्डी, अरविंद कुमार, अजय जैन, हरप्रीत सिंह, जी एस प्रसाद, सुमिता डावरा, जी अशोक कुमार, प्रत्यय अमृत एवं रंजीत पुनहानी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसी प्रकार 1988 बैच और हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी राजेश कुमार खुल्लर भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग का हिस्सा बन सकते हैं. खुल्लर को यहां संयुक्त सचिव बनाया जा सकता है. वह गोविंद मोहन की जगह लेंगे, जिनकी केंद्रीय प्रभार की सेवा अगले साल जनवरी में समाप्त हो जाएगी. वहीं 1984 बैच के 15 आईएएस अधिकारी भारत सरकार में शामिल होंगे. इन अधिकारियों को भी संयुक्त सचिव या समकक्ष पदों पर नियुक्त किया जाएगा.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें