शुक्रवार, 15 जुलाई 2011



साउथ ब्‍लॉकः 68 आईएएस बनेंगे जेएस

लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार 1991 बैच के 52 आईएएस अधिकारी भारत सरकार में संयुक्त सचिव या इसके समकक्ष पद के लिए सूचीबद्ध कर लिए गए हैं. इनमें एल पी रेड्डी, अरविंद कुमार, अजय जैन, हरप्रीत सिंह, जी एस प्रसाद, सुमिता डावरा, जी अशोक कुमार, प्रत्यय अमृत एवं रंजीत पुनहानी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसी प्रकार 1988 बैच और हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी राजेश कुमार खुल्लर भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग का हिस्सा बन सकते हैं. खुल्लर को यहां संयुक्त सचिव बनाया जा सकता है. वह गोविंद मोहन की जगह लेंगे, जिनकी केंद्रीय प्रभार की सेवा अगले साल जनवरी में समाप्त हो जाएगी. वहीं 1984 बैच के 15 आईएएस अधिकारी भारत सरकार में शामिल होंगे. इन अधिकारियों को भी संयुक्त सचिव या समकक्ष पदों पर नियुक्त किया जाएगा.

निलांजन को पदोन्नति

आईएएस अधिकारी एवं उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के खाद्य एवं जन वितरण विभाग के संयुक्त सचिव निलांजन सान्याल को जल्द ही अतिरिक्त सचिव के रूप में पदोन्नति दी जा सकती है. उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक़, उन्हें जल्द ही महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाकर भेजा जा सकता है. मंत्रालय में यह पद हाल में सृजित किया गया है.

हलदर को एक साल और

1970 बैच और बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी पी सी हलदर को सेवा विस्तार दिया गया है. उत्तर-पूर्वी शांति वार्ता में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में शामिल हलदर की सेवा एक साल के लिए बढ़ाई गई है. हलदर इससे पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं.

इसे भी पढ़े...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें