गुरुवार, 7 जुलाई 2011

दलालों के कब्‍जे में है उत्‍तर प्रदेश : राहुल गांधी

भले ही भ्रष्‍टाचार के आरोप में केंद्र के मंत्री इस्‍तीफे दे रहे हों, कई पूर्व मंत्री भ्रष्‍टाचार के आरोप में जेल में हो,  लेकिन राहुल गांधी को सारा भ्रष्‍टाचार यूपी में ही नजर आ रहा है. कांग्रेस महासचिव ने मायावती सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां की सरकार को दलाल चला रहे हैं. राहुल ने कहा कि जनता एकजुट नहीं है, जनता में एकजुटता की कमी है, जिसके चलते इस सरकार को सिर्फ दलाल चला रहे हैं. जब तक जनता एकजुट नहीं होगी तब तक न तो दलालों से छुटकारा मिलेगा और न ही समस्‍याओं का अंत होगा. 
अपने पदयात्रा में अलीगढ़ के कृपालुपुर पंचायत में ग्रेटर नोएडा के किसानों के जमीन अधिग्रहण मुद्दे पर राहुल बेबाक होकर बोले. उन्‍होंने कहा कि आपलोगों के साथ अन्‍याय हो रहा है क्‍योंकि आप लोग एक साथ नहीं हो. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क निर्माण के लिए सैकड़ों किलोमीटर क्षेत्र में किसानों की जमीन ले ली परन्‍तु उसका उचित मुआवजा नहीं दे रही है. राहुल ने कहा कि वो दिल्‍ली से सिर्फ यूपी के किसान और जनता की चिंता में आए हैं. गौरतलब है कि किसानों के मुद्दे को लेकर राहुल 9 जुलाई को अलीगढ़ में एक रैली करने वाले हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें