महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में सामूहिक खेती योजना
डाँ रमेश प्रसाद द्विवेदी

विदर्भ के नावरगांव में पहला किसान समूह
विदर्भ के किसानों की सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए कि्रयान्वयन में आई किसान समूह योजना के तहत विदर्भ क्षेत्र के 11 जिलों में कुल दस हजार समूहों की स्थापना की जाएगी। जिसमें शासन द्वारा अनुमानित 5 करोड़ रूपये खर्च किया जाएगा। विदर्भ को अमरावती कृषि विभाग को 5 एवं नागपुर कृषि विभाग को 6 के बीच बांटा गया है। इस संदर्भ में महाराष्ट्र राज्य के विदर्भ क्षेत्र के तहत नागपुर जिले के मौदा तहसील के नावरगांव में निर्माण किया गया है। जिसमें समूह का नाम परमात्मा एक किसान स्वयं सहायता समूह रख गया है।
राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित समूह खेती योजना के तहत क्षेत्र के किसानों द्वारा एक निश्चित भूभाग में रहने वाले किसानों को आपसी सहयोग, सहमति, समन्वय के साथ 10 से 15 किसानों का एक समूह तैयार किया जाएगा। जिसमें आपसी सहमति से समूह या कार्यकारणी बनाकर उसका पंजीकरण कराने के बाद राष्ट्रीकृत बैंक में खाता खोलना होगा। शासन द्वारा 5000रूपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा जिसमें समूह स्थापना तथा वार्षिक देखभार व रखरखाव आदि के लिए 2000 रूपये एवं कुशन तकनीकी, प्रिशक्षण एवं मर्गदर्शन आदि मद के लिए 3000 रूपये की सहायता का समावेश होगा। इस योजना के तहत पंजीकृत समूह के लिए शासन की सहायता बीज, खद, कृषि उपकरण, दवाइयां इत्यादि सीधे कंपनी से खरीदने की मान्यता समूह को मिल जाएगी तथा उपज के रूप में आई फसल को भी दलालों के चंगुल में न फंसते हुए सीधे सरकारी क्रम के माध्यम से बेची जायेगी, जिसमें किसानों की सामाजिक, आर्थिक, मानसिक धोखधड़ी की संभावना कम होगी।
(विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा पुरस्कृत मुख्य अनुसंधान परियोजना के तथ्यांशों पर आधारित लेख)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें