
ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़े का ऐसा ही एक मामला गुजरात से भी प्रकाश में आया है. आरोप है कि सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड (एसएसएनएनएल) की इस ज़मीन पर नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों ने क़ब्ज़ा कर लिया है. उन्होंने इस ज़मीन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक रेजिडेंशियल कालोनी का निर्माण किया है. चार सौ एकड़ ज़मीन का यह टुकड़ा वनीकरण के लिए 15 सालों की लीज पर एसएसएनएनएल को 1993 में दिया गया था. मामले के प्रकाश में आने के बाद एसएसएनएनएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक और आईएएस अधिकारी के श्रीनिवास के खिलाफ राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने संबंधी मामला दायर किया गया है. लेकिन हमारे देश की क़ानून व्यवस्था जिस तरह काम करती है, उसे देखकर इसकी संभावना कम ही है कि प्रभावशाली बाबुओं और नेताओं की इस जमात का बाल भी बांका होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें