बुधवार, 27 जुलाई 2011

दुनियां का सबसे बड़ा कूड़ेदान है भारत

मंगलवार, २६ जुलाई २०११



वैश्वीकरण  के इस दौर में बाजारवाद ने हर देश में ठोक कर क़दम रखा है, और जिन देशों में भ्रष्टाचार ज्यादा है, वहां इस बाजारवाद ने  खूब मज़े किये हैं। इस में भारत का नाम सब से ऊपर आता है।  बाजारवाद ने और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भारत को एक डस्टबीन के तौर प इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है और इसका मुख्य  कारण है यहां व्याप्त भ्रष्टाचार। आप किसी भी क्षेत्र में देख लीजियेचाहे बोफोर्स तोप देख लीजियेपुराने युद्धक विमान देख लीजियेजो आये दिन खेतों में गिरते रहते हैं स्वर्गीय हेमंत खरखरे की बुलेट प्रुफ जैकेट देख लीजिये,जो उनके मरने के बाद से गायब है
 अभी मुंबई हमलों के बाद झावेरी बाज़ार में लगे  सीसी टीवी  मरों से बड़ी आशाएं थीं, परन्तु बाद में पता चला  कि वे उच्च श्रेणी के नहीं थे यानि चीज़ चाहे देश कि सुरक्षा से जुडी हो या आमजन से। हम कचरा खरीद रहे हैं...यहां बाज़ार में कोई सरकारी मानक नहीं हैं इन चीज़ों की खरीद के लिए।   जिन  केंसर की दवाइयों के परीक्षण पर विदेशों में रोक है,.उनका धड़ल्ले से भारत के मरीजों पर प्रयोग हो रहा है.अभी कुछ साल पहले बेंगलोर के एक अस्पताल की पोल खुली थी कि इन विदेशी दवा कंपनियों से मोटी रक़म ले कर यह प्रतिबंधित दवाएं भारत में प्रयोग हो रही है। कोई गुणवत्ता नहीं,  कोई मानक नहीं.देश में मोबाइल सेट लाखों की संख्या में बिक रहे हैं.विदेशों में इन सेटों में रेडियेशन के मानक निर्धारित हैं,.मगर भारत में कोई मानक नहीं।पेप्सी,कोक और अन्य कोल ड्रिंकस् में तय मात्र से ज्यादा कीटनाशक हैंमगर बाजारवाद की आंधी ने सब की आँखों में धूल झोंक डाली है। दूसरी ओर चीन अपना सारा माल भारत में ही डंप कर रहा है। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर राखी तक ! और  हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ड्रग माफिया ने भी भारत में अपना नकली माल खपाना शुरू कर दिया है। इसका  कारण यह है कि पहले भी यहा किसी बिक्रेता या कंपनी को  नकली  दवाएं बनाने के दोष में  कोई ठोस सज़ा नहीं मिली है।  यह सब देश में फैले  भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था का नतीजा है ऐसे कई उदाहरण मोजूद हैं कि बाजारवाद ने किस प्रकार से इस देश में फैले भ्रष्टाचार का फायदा उठाकर  अपना सारा कचरा खपाना शुरू कर दिया है और देशवासियों से  इस कचरे के पैसे वसूले जा रहे हैंवास्तव में अंतर्राष्ट्रीय बाजारवाद के लिए भारत एक को एक  बड़ा डस्ट बीन बना डाला है।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें